मिशन वक्तव्य
म0प्र0 आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ का उद्देष आर्थिक् अपरधियों से हमारे राज्य एवं देष के नागरिकों की सेवा और उनकी रक्षा करना है। तथा सामाज के खिलाफ अपराध करने वाले सफेदपोष अपराधियों के अपराधो की जांच करना है जिसके लिए नियमित पुलिस पूरी तरह से सुसज्जित या प्रषिक्षित नह है। आर्थिक् अपराध सार्वजनिक निधियों की बडी मात्रा में शामिल धोखाधडी, सरकारी कर्मचारियेां द्वारा धन को छिपाना, सरकारी करों और बकाया की चोरी आदि और जब्ती को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य करेगा।
1- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ आर्थिक अपराधो की जांच करेगा तथा संदिग्धो की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और अदालत प्रणाली के साक्ष्य तैयार करने के द्वारा हमारे देष और राज्य के आर्थिक अपराधिक कानूनों के प्रभावी प्रषासन को सुरक्षित करेगा।
2-यह दफतर अपने कर्तव्यों को निष्पादित करेगा जिसमें आदलत समन्स, वारंट, और सिविल प्रक्रियाएं शामिल है।
3- यह कार्यालय सभी व्यक्तियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करेगा।
4-यह कार्यालय उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेगा जो विषेष रूप से संदर्भित आर्थिक अपराधियेां के साथ में अराजकता और गलत तरीके से न्याय और धर्म की स्वतंत्रता का चयन करते है।
5- पहचानने, सूचित करने वालो और पीडितों को सहायता करने का प्रयास करता है। और यह सुनिष्चित करने के लिए कि वे खोजी प्रक्रिया का हिस्सा बनने और उन्हें रेफरल इंफोर्मेषन प्रदान करने के लिए और उनके उत्पीडन की वसूली के साथ उनकी सहायता करने के लिए सही इस्तेमाल कर सकते है।
6 - हमारा लक्ष्य प्रभावी, कुषल व संवेदनषील और सांस्कृतिक रूप से सक्षम तरीके से हमारे कर्तव्यों को पूरा करना है।
7-आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को आर्थिक अपराधों और कॉर्पोरेट अफसरों के समुदाय जागरूकता को बढावा देने और आउटरीच षिक्षा और सार्वजनिक सेवाओं की घटनाओं के माध्यम से अपराध से अपराध पीडियों के लिए नागरिक बसूली सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।
8-सार्वजनिक हितों की पर्याप्त भागीदारी, आकार के आधार पर तय की जाएगी या तो धन हानि के मामले में या प्रभावित व्यक्तियेां के मामले में की जाएगी।
9- प्रणालियों, कानूनो और प्रक्रियाओं में स्पष्ट सुधार की दिषा में जांच या योगदान करने की संभावना।
महत्वपूर्ण लिंक्स
प्रेस विज्ञप्ति
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय इकाईयों में शासकीय कार्य हेतु 30 नग डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desktop Computer)के क्रय हेतु निविदा सूचना
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय इकाईयों में शासकीय कार्य हेतु 10 नग लैपटॉप (Touch) के क्रय हेतु निविदा सूचना
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय इकाईयों में अनुसंधान कार्य में आवश्यक सामग्री- 16 नग वीडियों रिकार्डर मय एसडी कार्ड एवं ट्राईपॉड के क्रय हेतु निविदा सूचना
- अल्पकालीन निविदा सूचना- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) मध्यप्रदेश, भोपाल दिनांक- 02/09/2024