आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ
मुख्य पृष्ठ / इतिहास

इतिहास

1976 में SBIEO विषेष जांच सेल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अंतर्गत एक शाखा के रूप में मध्य प्रदेष द्वारा बनया गया था बाद में मध्य प्रदेष सरकार के आदेष से 1989 में इसका नाम बदल कर राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो रखा गया था,  जो गृह विभाग के नियंत्रण में कार्य करता था मगर 1990 में राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो को सामान्य प्रषासन विभाग के अंतर्गत लाया गया। दिनांक 22.06.2013 को राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो नाम बदल कर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रखा गया । म0प्र0 सरकार द्वारा आधुनिकीकरण योजना के तह्त एक नवीन भवन अरेरा हिल्स में स्थापित हुआ एवं अत्याधुनिक सायबर लैंब की स्थापित की गई एवं आदेष क्रमांक...................के तह्त 2 अतिरिक्त इकाईयो उज्जैन और सागर की स्थापना की गई ।

चार्टर की जांच की शक्तिया:-

म0प्र0 राज्य सरकार एक व्यापक चार्टर के साथ और आर्थिक अपराध और भ्रष्टायचार के मामलों की जांच के लिए एक विषेष एजेंसी की स्थापना की दृष्टि से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की स्थापना की गईं । जिसमेें विशेष रूप सेः-

- लोक सेवकों द्वारा राज्य सरकार के सभी विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों, आर्थिक अपराधों, धोखाधडी, धोखाधडी और गबन प्रतिबद्ध के जांच के लिए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की स्थापना की गई ।

- देष की अंातरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय संप्रभुता को प्रभावित करने वाले विषेष आर्थिक अपराधों की जांच करने के लिए स्थापना की गई।

-निम्न तालिका जो आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के विभिन्न कानूनों के तहत जांच करने के लिए प्रधिकृत राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अपराधो की एक सूची शामिल है अधिनियम धारा  में की गई है।
 

Diary/calendar 2025 Diary/calendar 2023 Diary/calendar 2025