महानिदेशक

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, मध्य प्रदेश
प्रिय साथियों, मध्य प्रदेश शासन द्वारा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति के लिये किया गया है : (क) आर्थिक अपराधों विशिष्ट प्रकार के कपट, संपत्ति छिपाना, करों की चोरी आदि अपराधों की जानकारी एकत्रित करना तथा जहाँ आवश्यक हो, ऐसे अपराधों का अन्वेषण करने. (ख) राष्ट्र की अखण्डता नष्ट करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों तथा समूहों एवं राष्ट्र का विघटन, भारतीय संविधान के प्रति अनिष्ठा तथा लोक सेवकों में अनिष्ठा की प्रवृत्ति को उकसाने वाले व्यक्तियों तथा समूहों के बारे में सूचनायें एकत्रित करने तथा ऐसे अपराधों का अंवेषण करना. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के गम्भीर मामलों का अन्वेषण करने जिम्मेदारी निभा रहा है। इस मिशन को पूरा करने के लिए सर्वोत्कृष्ट अन्वेषण प्रतिभाओं से सम्पन्न इस प्रकोष्ठ का मुखिया होना मेरे लिए गर्व का विषय है। जैसे-जैसे अपराध, भ्रष्टाचार, और आर्थिक अपराध बढ़ेगा, वैसे-वैसे मौजूदा चुनौतियों से निपटने और भावी रणनीति बनाने के लिए हमें अपने कौशल और क्षमताओं को सुदृढ़ करना होगा। हम सबका प्रयास ऐसा होना चाहिए कि हम मामले का शीघ्र-अति-शीघ्र निस्तारण करने में सक्षम हों, अन्वेषण में हमारी निपुणता और दक्षता किसी भी परिस्थिति में कम न हो और अन्वेषण की तैयारी ऐसी हो कि हम निर्दोष व्यक्तियों को परेशान किए बिना से अपराधियों को माननीय न्यायालयों से दंड दिलवा सकें । अतः हमें अन्वेषण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम् मानक और सत्यनिष्ठा स्थापित करने की आवश्यकता होगी। मुझे विश्वास है कि हम उद्यमिता, निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा के प्रति श्रद्धावान रहते हुए अपने दायित्वों को इस ढंग से अंजाम देंगे कि हमारा संगठन पहले से अधिक दक्ष, कार्य कुशल तथा उदीप्तमान हो सके ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
प्रेस विज्ञप्ति
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय इकाईयों में शासकीय कार्य हेतु 30 नग डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desktop Computer)के क्रय हेतु निविदा सूचना
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय इकाईयों में शासकीय कार्य हेतु 10 नग लैपटॉप (Touch) के क्रय हेतु निविदा सूचना
- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय इकाईयों में अनुसंधान कार्य में आवश्यक सामग्री- 16 नग वीडियों रिकार्डर मय एसडी कार्ड एवं ट्राईपॉड के क्रय हेतु निविदा सूचना
- अल्पकालीन निविदा सूचना- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) मध्यप्रदेश, भोपाल दिनांक- 02/09/2024